Saturday, September 27, 2025

आठ साल आमजनता को लूटने के बाद बचत उत्सव मना रही भाजपा - गुड्डू चौहान


अनूपपुर - आमीन वारसी -मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर जिला अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं द्वारा पूरे जिले में व्यापारियों से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा जीएसटी कम करके जो उत्सव मनाया जा रहा है उस पर चर्चा करतें हुए व्यापारियों से जीएसटी कम होने के फायदे पूछें तो नाराज़ व्यापारियों ने बताया कि विगत 8 सालों में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हम व्यापारियों को  लूटने का काम किया है ! भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं उनके नेताओं को समस्त व्यापारी एवं आम जनता से माफी मांगनी चाहिए ! व्यापारियों से चर्चा के इस दौरान व्यापारियों में काफ़ी आक्रोश दिखा  खासकर बीफ टैक्स फ्री करनें पर कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों को जीएसटी स्लैब को आसानी से समझनें और किस प्रकार भारतीय जनता पार्टी द्वारा झूठा उत्सव मनाया जा रहा है जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी एक पर्चा भी वितरित किया गया है ! जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान ने व्यापारियों को बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से एक सरल और पारदर्शी कर व्यवस्था के समर्थन में रही है इसलिए कांग्रेस ने जो जीएसटी की व्यवस्था तैयार की थी उसमें एक देश एक कर की योजना थी ! जिसे केंद्र की भाजपा सरकार ने रूप बदल कर जो जीएसटी लागू किया कि वो आम जनता पर बोझ और अमीरों को राहत देने वाला बन गया ! 28% टैक्स के माध्यम से जनता को आठ साल तक जमकर लूटने के बाद अब भाजपा की सरकार ने मजबूरी में  जीएसटी दरों में कटौती की है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता बचत उत्सव के नाम पर प्रचारित कर रहे हैं !  जबकि सच्चाई यह है कि पिछले आठ सालों में मोदी सरकार आम जनता से लूट का उत्सव चला रही है ! गौ हत्या को बढ़ावा देने के लिए बीफ को टैक्स फ्री करनें वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार का इस लूट उत्सव को बचत का उत्सव बताना वास्तव में झूठ का उत्सव मनाना है ! इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान सहित जनपद पंचायत अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, जिला कार्यालय प्रभारी सतेंद्र दुबे, पूर्व पार्षद बाबा खान, पार्षद गुड्डा सोनी, पार्षद दीपक शुक्ला, एड. वासु चैटर्जी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद, जनपद सदस्य प्रीतम कोल, महिला नेत्री एड. दीपा सिंह, किसान कांग्रेस नेता उत्तम पटेल, मनोज पटेल, सेवादल कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामसजीवन गौतम, पुरुषोत्तम चौधरी, भूरा यादव, सावित्री त्रिपाठी, सत्यम पटेल, एड संजीव द्विवेदी, मानवेंद्र मिश्रा, बिलाल हुसैन, अरविंद मिश्रा, पंकज पाण्डेय, आशिफ भारती, संदीप पयासी, दुर्गेशलाल पुरी, रोशन, तथा अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें !

No comments:

Post a Comment