वन अधिकार के तहत सभी को मिलेगा पट्टा= बिसाहू लाल
कोतमा/आमीन वारसी- लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में सक्रियता देखने को मिल रही है वहीं पर लोकसभा शहडोल के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है इसी कड़ी में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने लोकसभा शहडोल की सांसद प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह के पक्ष में जनसंपर्क तेज कर दिया है इसी कड़ी में दिनांक 24 अप्रैल 2019 को बिसाहू लाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों में जय प्रकाश अग्रवाल सिद्धार्थ सिंह गीता सिंह अज्जू तिवारी वेदक पटेल संदीप पुरी अजय यादव अजय अहिरवार सतीश मिश्रा राजेश मिश्रा विपिन यादव जीतू परिहार राघवेंद्र शुक्ला संदीप पुरी शकील अहमद मुबारक भाई एहसान अली अंसारी सुखलाल पटेल भूरा यादव मनोज पटेल आदि सैकड़ों समर्थकों के साथ देवहरा संजय नगर अमलाई बरगवां सोडा फैक्ट्री चचाई व अनूपपुर मैं घर घर जाकर मतदाताओं से अपील किया कि वे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके प्रमिला सिंह को जिताते हुए देश के प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को बनाएं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियां भी जनता को बताइए।
2 सौ बैगा परिवार कांग्रेस में शामिल- आज दिनांक 25 अप्रैल 2019 को जब बिसाहू लाल सिंह शहडोल संसदीय प्रत्याशी प्रमिला सिंह के साथ जमुना कॉलरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे थे उसी दौरान माधव प्रजापति जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल निवासी टेघा जैतपुर के नेतृत्व में करीब 2 सौ बैगा परिवार जो कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जैसे पहाड़ों पर निवास करने वाले व वनों के आसपास निवास करने वाले बैगा परिवारों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया सभी बैगा परिवारों को बिसाहू लाल सिंह द्वारा सदस्यता ग्रहण कराके कांग्रेस परिवार में शामिल किया गया साथ ही उन लोगों ने वन भूमि पर काबिज भूमि की पट्टे की मांग की जिस पर बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि वह हमारे वचन पत्र में है और सभी को वन अधिकार नियम के तहत पट्टा दिया जाएगा माधव प्रजापति के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले बैगा में लालन बैगा दारा सिंह बेगा राम कुमार बैगा फूलचंद बैगा गोविंद बेगम राजू लाल बेगा सुंदर वेगा लाल साहेब आएगा तेज बली बैगा रामबली बैगा बिसाहू लाल बैगा सुखी लाल बैगा विजय बैगा रामचरण बैगा श्यामलाल बैगा बुद्धसेन बैगा भैयालाल बैगा आदि सैकड़ों लोग शामिल हैं
बिसाहू लाल सिंह ने सभी को जमुना काऑपरेटिव में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर जरूरतमंद लोग को ₹72 हजार प्रति वर्ष महिलाओं को 33% आरक्षण संसद और नौकरियों के लिए किसान और खेत मजदूर के लिए कर्ज मुक्ति और किसान बजट शिक्षा स्वास्थ्य को दोगुना किया जाएगा 2020 तक केंद्र और राज्य में नौकरियों में सभी रिक्त पद भरे जाएंगे 150 दिनों में काम की गारंटी के साथ हमारी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रुपए किया वृद्धावस्था पर इंजन 300 से 600 किया पीएचडी तक लड़कियों की निशुल्क शिक्षा मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत बेरोजगार शहरी युवाओं को 100 दिन की रोजगार की प्रशिक्षण के पश्चात सुनिश्चित किया तेंदूपत्ता संग्राहक का मान 2, हजार से बढ़ाकर 25 सौ किया 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक इससे लाभान्वित होंगे।
कोतमा/आमीन वारसी- लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में सक्रियता देखने को मिल रही है वहीं पर लोकसभा शहडोल के लिए 29 अप्रैल को मतदान होना है इसी कड़ी में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने लोकसभा शहडोल की सांसद प्रत्याशी श्रीमती प्रमिला सिंह के पक्ष में जनसंपर्क तेज कर दिया है इसी कड़ी में दिनांक 24 अप्रैल 2019 को बिसाहू लाल सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों में जय प्रकाश अग्रवाल सिद्धार्थ सिंह गीता सिंह अज्जू तिवारी वेदक पटेल संदीप पुरी अजय यादव अजय अहिरवार सतीश मिश्रा राजेश मिश्रा विपिन यादव जीतू परिहार राघवेंद्र शुक्ला संदीप पुरी शकील अहमद मुबारक भाई एहसान अली अंसारी सुखलाल पटेल भूरा यादव मनोज पटेल आदि सैकड़ों समर्थकों के साथ देवहरा संजय नगर अमलाई बरगवां सोडा फैक्ट्री चचाई व अनूपपुर मैं घर घर जाकर मतदाताओं से अपील किया कि वे कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके प्रमिला सिंह को जिताते हुए देश के प्रधानमंत्री के रूप में राहुल गांधी को बनाएं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की उपलब्धियां भी जनता को बताइए।
2 सौ बैगा परिवार कांग्रेस में शामिल- आज दिनांक 25 अप्रैल 2019 को जब बिसाहू लाल सिंह शहडोल संसदीय प्रत्याशी प्रमिला सिंह के साथ जमुना कॉलरी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे थे उसी दौरान माधव प्रजापति जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल निवासी टेघा जैतपुर के नेतृत्व में करीब 2 सौ बैगा परिवार जो कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जैसे पहाड़ों पर निवास करने वाले व वनों के आसपास निवास करने वाले बैगा परिवारों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया सभी बैगा परिवारों को बिसाहू लाल सिंह द्वारा सदस्यता ग्रहण कराके कांग्रेस परिवार में शामिल किया गया साथ ही उन लोगों ने वन भूमि पर काबिज भूमि की पट्टे की मांग की जिस पर बिसाहू लाल सिंह ने कहा कि वह हमारे वचन पत्र में है और सभी को वन अधिकार नियम के तहत पट्टा दिया जाएगा माधव प्रजापति के साथ कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले बैगा में लालन बैगा दारा सिंह बेगा राम कुमार बैगा फूलचंद बैगा गोविंद बेगम राजू लाल बेगा सुंदर वेगा लाल साहेब आएगा तेज बली बैगा रामबली बैगा बिसाहू लाल बैगा सुखी लाल बैगा विजय बैगा रामचरण बैगा श्यामलाल बैगा बुद्धसेन बैगा भैयालाल बैगा आदि सैकड़ों लोग शामिल हैं
बिसाहू लाल सिंह ने सभी को जमुना काऑपरेटिव में संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर जरूरतमंद लोग को ₹72 हजार प्रति वर्ष महिलाओं को 33% आरक्षण संसद और नौकरियों के लिए किसान और खेत मजदूर के लिए कर्ज मुक्ति और किसान बजट शिक्षा स्वास्थ्य को दोगुना किया जाएगा 2020 तक केंद्र और राज्य में नौकरियों में सभी रिक्त पद भरे जाएंगे 150 दिनों में काम की गारंटी के साथ हमारी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए कन्यादान योजना के तहत 51 हजार रुपए किया वृद्धावस्था पर इंजन 300 से 600 किया पीएचडी तक लड़कियों की निशुल्क शिक्षा मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत बेरोजगार शहरी युवाओं को 100 दिन की रोजगार की प्रशिक्षण के पश्चात सुनिश्चित किया तेंदूपत्ता संग्राहक का मान 2, हजार से बढ़ाकर 25 सौ किया 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक इससे लाभान्वित होंगे।
No comments:
Post a Comment